मशहूर एक्टर रमेश बिजली का हुआ निधन

साउथ के  मशहूर एक्टर रमेश बिजली का 46 की उम्र में हुआ निधन- लम्बी  बीमारी से जूझ रहे थे अभिनेता

रमेश बिजली ने सोमवार रात  करीब 9:45 बजे  चेन्नई में आखरी  सांसे ली एक्टर काफी लम्बे समय से  बीमारी से जूझ

रहे थे । उन्होंने ने 26 अगस्त 2024 को 46 वर्ष  की आयु में इस दुनिया की अलविदा कह दिया ।

               लीवर से जुडी समस्याओं से जूझ रहे थे एक्टर 

रमेश  लम्बे समय से लीवर की समस्याओं से जूझ रहे थे । उनके परिवार के पास उनके इलाज के लिए पैसे भी नहीं थे ।

कुझ महीने पहले एक्टर की फैमिली ने उनके को-स्टार से  उनके इलाज के लिए मदद भी मांगी थी ।

                बिजली की अधूरा  सपना 

बिजली का सपना था का की औ दिग्गज एक्टर रजनीकांत के साथ काम करे हालाँकि उनका यह सपना अधूरा  रह गया ।

बिजली रजनीकांत के बहुत बड़े फैन थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *