मलाइका अरोड़ा के पिता ने किया सुसाइड
Malaika Arora के पिता ने इस दुनिया को कहा अलविदा ।
मिली जानकारी के अनुसार मलाइका अरोड़ा के पिता
अनिल अरोड़ा ने अपने घर के छत से खुद कर किया आत्महत्या
अनिल अरोड़ा ने खुदखुशी क्यों की इसका पता नहीं लग पाया है
उन्होंने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है ।
इस घटना से हर कोई हैरान है ।
इस दुखद घटना ने घरवालों और इंडस्ट्री के लोग को बड़ा धक्का लगा है ।
मलाइका के माँ के घर सुबह से ही मिलने वालो की लाइने लगी हुई है ।
बहा सबसे पहुंचने वालो में अरबाज़ खान, सलीम खान, और अलवीरा खान थे ।
बाद में अर्जुन कपूर, सैफअली खान, करीना कपूर, भी पहुंचे ।