मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली आखरी सांस
मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया । उन्होंने 86 की उम्र में आखरी सांस ली ।
कोई ऐसे ही नहीं बन जाता रतन टाटा ।
घर की रसोई से लेकर आसमान तक राज करने वाले रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा किया ।
रतन टाटा का निधन बुधवार के रात मुंबई के ब्रिज कैंडी हॉस्पिटल में हो गया ।
भारत के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा 86 के थे ।
इससे पहले सोमवार को ही रतन टाटा अपने हेल्थ को लेकर अपडेट दिया था और उन्होंने खा था की वे ठीक है।
इस खबर से बिजनेस जगत के साथ साथ पुरे देश में शोक की लहार है ।
रतन टाटा ऐसी शख्शियत थें , जिनके जैसा बन पाना हर किसी के बस की बात नहीं है ।
बिजनेस सेक्टर में बड़ा नाम होने के साथ ही उनकी पहचान एक दरिया दिल इंसान की भी थी ।
जिसके कई उधारण मौज़ूद है ।